अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनका एआई चैटबोट ग्रोक लगातार धूम मचाए रहता है। लेकिन कुछ दिन पहले ग्रोक ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उसकी कंपनी को उसके कहे के लिए माफी मांगनी पड़ रही है। दरअसल, ग्रोक ने कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तारीफ करते हुए यहूदी विरोधी बातें कहीं थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रोक की काफी आलोचना हो रही थी।
अब कंपनी ने ग्रोक के इस कारनामे को संभालने के लिए एक लंबा चौड़ा माफी नामा जारी किया है। अपने इस बयान में उन्होंने ग्रोक के हालिया क्रैश के लिए मूल कोड में एक अपडेट को जिम्मेदार बताया है। ग्रोक की कंपनी एक्सएआई ने अपने बयान में कहा, “सबसे पहले, हम कई लोगों द्वारा अनुभव किए गए भयावह व्यवहार के लिए गहराई से क्षमा चाहते हैं। ग्रोक के साथ हारा उद्देश्य यूजर्स को उपयोगी और सही जानकारी देना है। इसकी सावधानीपूर्वक जांच करने पर हमें पता चला की गड़बड़ी का कारण एक अपडेट था। हमने इसमें सुधार कर दिया है।”
मस्क की कंपनी ने बताया कि यह गलत सिस्टम अपडेट 16 घंटे तक सक्रिय रहा। जिसकी वजह से ग्रोक ने कई संवेदनशील पोस्ट की। कई पोस्ट ऐसी थीं, जिनमें कट्टरवादी विचार भी शामिल थे।मस्क की कंपनी ने शनिवार को जारी किए अपने बयान में बताया था कि उन्होंने गलत अपडेट को हटा दिया है। इसके अलावा इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए भी नए सिस्टम को रिफैक्टर किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इस अपडेट में ग्रोक को कई तरह के निर्देश दिए गए थे, जिसमें उसे सवाल की भाषा को समझने और उसी भाषा में जवाब देने और हकीकत जैसी है.. वैसी ही बताने के लिए कहा गया था। इस वजह से ऐसा हुआ है।
