वैदिक ज्योतिष में राहु को एक छाया ग्रह माना गया है जो अप्रत्याशित, रहस्यमयी और अचानक बदलाव लाने वाला होता है. इसकी चाल और नक्षत्र परिवर्तन व्यक्ति के जीवन में बहुत गहरे प्रभाव छोड़ते हैं. इस बार राहु 20 जुलाई 2025, रविवार को पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसमें वे 21 सितंबर 2025 तक स्थित रहेंगे. उसके बाद राहु अगला नक्षत्र परिवर्तन करेंगे.
वैदिक ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ आदित्य झा के अनुसार यह गोचर विशेष रूप से महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इसकी शुरुआत भौम प्रदोष व्रत के दिन हो रही है राहु के इस गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन चार राशियों – मेष, सिंह, धनु और कुंभ – पर राहु की विशेष कृपा रहने वाली है. इन राशियों के जातकों के लिए यह समय विकास, तरक्की, धन लाभ, करियर में उन्नति और पारिवारिक सुख-शांति लेकर आएगा. आइए जानते हैं किस राशि पर राहु का कैसा प्रभाव रहेगा.
मेष राशि – सपनों को मिलेगा आकार, संपत्ति व निवेश से लाभ
आदित्य झा के अनुसार राहु के इस गोचर से मेष राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. पुराने समय से अटके हुए कार्य अब पूरे होंगे. परिवार और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आत्मबल बढ़ेगा. जो लोग निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय उत्कृष्ट अवसरों से भरा रहेगा. शेयर बाजार, प्रॉपर्टी या किसी अन्य जगह किया गया निवेश धन लाभ दिला सकता है. इस अवधि में मेष राशि वालों के लिए स्वयं का मकान या वाहन खरीदने का सपना साकार हो सकता है. करियर और नौकरी के मोर्चे पर भी नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे.
सिंह राशि – आत्मविश्वास में वृद्धि, आर्थिक मजबूती के संकेत
राहु का यह गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. उनके अंदर आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. बुद्धि का सही इस्तेमाल करते हुए वे पुरानी समस्याओं से बाहर निकलने में सफल रहेंगे. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, अब उनमें गति आएगी.
व्यवसाय में नए सौदे, साझेदारियों और धन प्राप्ति के अवसर बनेंगे. पारिवारिक जीवन में शांति और सहयोग रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी और किसी संपत्ति की खरीदारी का योग भी बन सकता है. यदि बच्चों की सेहत को लेकर कोई चिंता है तो वह भी अब दूर हो जाएगी.
धनु राशि – भाग्य का साथ, करियर में नया मोड़
धनु राशि वालों के लिए राहु का यह गोचर भाग्योदय लेकर आएगा. इस दौरान उनकी सेहत में सुधार होगा और पुराने विवादों या कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं जो भविष्य में पदोन्नति या वेतनवृद्धि का मार्ग खोलेंगी.
जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय नौकरी मिलने या करियर की नई शुरुआत करने का हो सकता है. यदि आप खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो राहु की कृपा से वह सपना भी पूरा हो सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में भी सफलता मिलेगी और समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा.
कुंभ राशि – अटका पैसा मिलेगा, प्रेम जीवन में मिठास
राहु का यह गोचर कुंभ राशि वालों के लिए वित्तीय स्थिरता और व्यक्तिगत जीवन में सुधार लाने वाला साबित होगा. जो पैसा लंबे समय से कहीं अटका हुआ था, वह अब प्राप्त होने की संभावना है. जो कार्य अधूरे या रुके हुए थे, वे अब पूरे होंगे. धार्मिक कार्यों और पूजा-पाठ में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.
